Our Social Networks

Mathura: विधि डिग्री धारक युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर का अकेला बेटा था; खबर मिली तो बिलख पड़ी मां

Mathura: विधि डिग्री धारक युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर का अकेला बेटा था; खबर मिली तो बिलख पड़ी मां

[ad_1]

youth holding law degree committed suicide by jumping from train In Mathura

मथुरा जंक्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात के आउटर पर विधि डिग्री धारक युवक ने शुक्रवार रात ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घर में खबर पहुंची को मां बिलखने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। लोग परशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। 

धौली प्याऊ निवासी वशित्व शर्मा (26) ने एलएलबी तक की पढ़ाई पूरी कर ली थी। उसका पंजीकरण नहीं हो पाया था। शुक्रवार शाम को घर से वह धौली प्याऊ इलाके में निर्माणाधीन अपने होटल को देखने के लिए गया था। इसके बाद वह होटल नहीं पहुंचा। देर रात तक परिवार वालों ने तलाश की।

यह भी पढ़ेंः- संपत्ति के लिए भाई बना हैवान: सिर पर किए इतने वार कि लगे 26 टांके, काट दिए कान; हाल देख डॉक्टर भी थर्रा गए

जानकारी मिली की वशित्व होटल नहीं आया था। इसी बीच किसी युवक द्वारा मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात के आउटर पर एक युवक का ट्रेन से कटा शव जीआरपी ने बरामद किया था। इसकी जानकारी पर आस-पड़ोस के लोग स्टेशन पर पहुंच गए। शव को देख उन्होंने वशित्व शर्मा के रूप में पहचान की। 

यह भी पढ़ेंः- मैनपुरी में बुखार का कहर: पांच साल के बालक की मौत, 16 मरीज गंभीर हालत में भर्ती; दो सैफई के लिए रेफर

इसकी जानकारी घर पर मौजूद वशित्व की मां को दी गई तो उनके होश उड़ गए। रो रोकर बुरा हाल हो गया। वशित्व घर में अकेला था। जीआरपी ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर जीआरपी ने परिवार वालों को सौंपा। जीआरपी इंस्पेक्टर विकास सक्सेना के अनुसार परिवार वालों ने आत्महत्या किस कारण से की गई, इस सम्बंध में अभी कुछ नहीं बताया है। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *