Our Social Networks

Agra: …जब ताजमहल के पूर्वी गेट पर अचानक सड़क पर दौड़ने लगा करंट, पर्यटकों में मची भगदड़; दहशत का माहौल

Agra: …जब ताजमहल के पूर्वी गेट पर अचानक सड़क पर दौड़ने लगा करंट, पर्यटकों में मची भगदड़; दहशत का माहौल

[ad_1]

panic among tourists due to electric current spreading on road at eastern gate of Taj Mahal in Agra

ताजमहल में पर्यटक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट पर शनिवार को सड़क पर करंट फैलने से पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। सड़क पर लैंप लगे हैं, जिनमें बिजली कनेक्शन हैं। तार खुले होने के कारण शनिवार शाम करीब छह बजे सड़क में अर्थिंग आ गई। एसडीएम ताज सुरक्षा ने मामले की जांच की बात कही है।

शिल्पग्राम से ताज पूर्वी गेट तक सड़क के दोनों ओर पत्थर के पांच-पांच फीट ऊंचे लैंप लगे हुए हैं। जो रात में रोशन होते हैं। इनके लिए भूमिगत बिजली कनेक्शन हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि तार खुले पड़े रहते हैं। एडीए कर्मियों की मिलीभगत से खुले तारों से रात में बिजली चोरी होती है। शनिवार शाम सूर्यास्त के समय पर्यटक ताजमहल देख कर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ेंः- Agra News: जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लपटें देखकर लोगों में फैली दहशत; लाखों का सामान जलकर राख

शिल्पग्राम के पास एक होटल के सामने बिजली के खुले तारों की वजह से बारिश के बाद सड़क पर करंट फैल गया। पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। क्षेत्रीय दुकानदार का कहना है कि जी-20 प्रतिनिधियों की आवाजाही होगी। 

यह भी पढ़ेंः- Agra News: बारिश के बीच गिरा विशाल पेड़, नीचे दबकर बाइक सवार की मौत; मची चीख पुकार

ऐसे में बिजली के खुले तारों से कोई दुर्घटना हो सकती है। वहीं, इस संबंध में एसडीएम ताज सुरक्षा अभय सिंह ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। बिजली के खुले तारों की जांच कराई जाएगी। संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी जाएगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *