[ad_1]
![आस्था या खिलवाड़: जन्माष्टमी पर दही हांड़ी फोड़ने के लिए चेयरमैन के बेटे ने उठाई बंदूक, गोली से फोड़ी मटकी etah news jethra firing news](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/09/15/jaithara-thana_1631650916.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जैथरा थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के थाना जैथरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दही हांड़ी फोड़ने के लिए चेयरमैन के बेटे ने जो कुछ किया वो हैरान कर देने वाला है। लोगों की भीड़ के बीच चल रहे इस आयोजन में चेयरमैन के बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से दही हांड़ी फोड़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये है मामला
पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र सिंह चौहान के पुत्र अखंड प्रताप सिंह चौहान ने दही हांड़ी फोड़ने के लिए लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और शनिवार को यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। असलाह प्रदर्शन कर हर्ष फायरिंग करने के इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया और पूर्व चेयरमैन के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कार्रवाई करने में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाले युवक अखंड प्रताप सिंह के खिलाफ चौकी प्रभारी सुदेश कुमार की ओर से तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले को गंभीरता से लिया गया है और कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link