Our Social Networks

G20: जिस ‘मोदी विजन’ की विपक्ष ने आलोचना की, वही दुनिया को एक साथ लाने का कारण बन गया

G20: जिस ‘मोदी विजन’ की विपक्ष ने आलोचना की, वही दुनिया को एक साथ लाने का कारण बन गया

[ad_1]

G20:  Modi Vision which was criticized by opposition became the reason to bring the world together

G20
– फोटो : Social Media

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ को अपनी राजनीति का मूल मंत्र मानते रहे हैं। बाद में उन्होंने इसमें ‘सबका विश्वास’ और ‘सबका प्रयास’ शब्द भी जोड़ दिया। यह ‘मोदी विजन’ केंद्र सरकार की सभी लोक कल्याणकारी  योजनाओं का आधार भी बना। जब केंद्र सरकार की योजनाओं में जाति, धर्म या संप्रदाय के भेदभाव के बिना हर वर्ग के लोगों को राशन, प्रधानमंत्री आवास, स्वास्थ्य सुविधा, पेंशन या किसानों की आर्थिक सहायता पहुंचाई गई, तब इसे पीएम के सबके विकास के मूल मंत्र से जोड़कर ही देखा गया।   

मोदी की राजनीति का यह मूल मंत्र हमेशा से विपक्ष के निशाने पर रहा। उसने आरोप लगाया कि सरकार सबके साथ और सबके विकास में विश्वास नहीं रखती। लेकिन विपक्ष के निशाने पर रहा यही मोदी मंत्र अब जी 20 के मंच पर सबको एक साथ लाने का आधार भी बनकर सामने आया। 

स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 में दिए अपने उद्बोधन में कहा कि आज पूरी दुनिया एक परिवार है। सबके हित एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वातावरण को सबके लिए अच्छा तभी बनाया जा सकता है जब सभी इसे अपना साझा हित मानें। इस कार्य को किसी एक के बल पर पूरा भी नहीं किया जा सकता। यह लक्ष्य हासिल करने के लिए सबकी भागीदारी भी आवश्यक है। 






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *