[ad_1]
![हापुड़ लाठीचार्ज मामला : जारी रहेगा अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार, यूपी बार काउंसिल की बैठक में फैसला There is increased anger over the decision of lawyers to return to work from Monday,](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/08/29/ilhabtha-haiikarata_1661760736.jpeg?w=414&dpr=1.0)
इलाहाबाद हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। रविवार को बार काउंसिल की वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया। अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने 10 और 11 सितंबर को भी कार्य बहिष्कार की घोषणा की।
हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में वकीलों का गुस्सा ठंडा होता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में एसआईटी के गठन कर दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट 15 सितंबर को हाईकोर्ट में पेश की जानी है। साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने वकीलों की मांग के संबंध में छह सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया है, जिसमें तीन हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शामिल हैं। यह कमेटी न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित की गई है। इसमें सदस्य के तौर पर यूपी के महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र के अलावा यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ और इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह शामिल हैं।
[ad_2]
Source link