[ad_1]
05:24 PM, 12-Sep-2023
शामली के झिंझाना में नेशनल किक बॉक्सिंग की खिलाड़ी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हरियाणा के करनाल में उपचार के दौरान खिलाड़ी की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद खिलाड़ी का शव झिंझाना लाया जा रहा है।
03:50 PM, 12-Sep-2023
दिल्ली के लिए बसों का संचालन सामान्य
सोमवार को सबकुछ सामान्य हाेने के बाद यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई। सोमवार को 20 हजार से अधिक यात्रियों ने दिल्ली के लिए बसों में सफर किया। आरएम केके शर्मा ने बताया कि तीन दिनों के बाद सोमवार को यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई।
03:50 PM, 12-Sep-2023
अक्तूबर से नए सर्किल रेट पर रजिस्ट्री, जमीन की कीमतें बढ़ीं
कोरोना काल के बाद जिले में नये सर्किल रेट बढ़ाने के लिए करीब दो माह से सर्वे हो रहा है। शहर और देहात में लगभग सर्वे हो चुका है। दिल्ली रोड पर रैपिड रेल प्रोजेक्ट, हाईवे और शहर के बाहर रिंग रोड पर काम चल रहा है। शहर में ज्यादा कनेक्टीविटी वाली जमीन की कीमत चार गुना बढ़ गई है। इसकी रिपोर्ट सर्वे टीम ने तैयार कर ली है।
बताया गया है कि शहर के अंदर दिल्ली रोड पर बेगमपुल से परतापुर तक, एनएच-58 पर परतापुर, पल्लवपुरम, कंकरखेड़ा बाईपास और दौराला पर सबसे ज्यादा सर्किल रेट बढाने की तैयारी चल रही है। कितने सर्किट रेट बढ़ेंगे, जिसे अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
एआईजी स्टांप ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि सर्वे लगभग हो चुका है। जल्द ही नये सर्किल रेट जारी कर रजिस्ट्री पर लागू करेंगे। जिससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।
03:49 PM, 12-Sep-2023
बारिश के बाद दिन का तापमान चार डिग्री चढ़ा
दो दिन की बारिश के बाद सोमवार को फिर धूप खिली। दिन के तापमान में भी चार डिग्री की बढोतरी हुई। वेस्ट यूपी में दो दिन से हो रही बारिश ने सोमवार को राहत दी है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। कृिष विवि के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. यूपी शाही का कहना है कि बारिश के चलते मौसम में नमी बढ़ी है। आगे मौसम साफ रहने से तापमान में बढोतरी होगी।
नक्शों के निस्तारण को हर सप्ताह कैंप लगेंगे
मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) में ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपास) के तहत अब हर सप्ताह समीक्षा होगी। वहीं, शासन के निर्देश पर हर बृहस्पतिवार को नियोजन विभाग कैंप लगाकर नक्शों के मामलों का निदान करेगा। मेडा की ओर से ओबीपास के तहत अब अफसर और कर्मियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। नगर नियोजक खुद इसकी मॉनीटरिंग करेंगे और हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी।
08:41 AM, 12-Sep-2023
Saharanpur: फंदे पर लटका मिला युवक का शव
उन्होंने उसे नीचे उतारा और चिकित्सक के यहां ले गए। जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। युवक के जहां आत्महत्या करने की चर्चा है, वहीं परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। उधर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
08:36 AM, 12-Sep-2023
इंस्पेक्टर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठी पत्नी
इंस्पेक्टर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उसकी पत्नी कमिश्नरी स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में आजाद अधिकार सेना के बैनर तले धरने पर बैठ गई। महिला ने मेरठ पुलिस पर आरोपी पति को बचाने का आरोप लगाया है।
महिला ने आरोप है कि उसके पति के कई महिला पुलिसकर्मियों से अवैध संबंध हो गए थे। एक महिला हेड कांस्टेबल को अपने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पर लेकर आने लगा। विरोध करने पर करीब 6-7 माह पूर्व उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसकी शिकायत पर एडीजी ने इंस्पेक्टर और महिला हैड कांस्टेबल का तबादला अलग-अलग जनपदों में कर दिया। इसके अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उसे टरका दिया। अब उसके पति ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी। पीड़िता का कहना है कि पति के खिलाफ यदि 10 दिन में कार्रवाई नहीं हुई ताे वह लखनऊ स्थित अभिसूचना मुख्यालय कार्यालय पर अनिश्चितकाली धरना-प्रदर्शन करेगी। संवाद
08:17 AM, 12-Sep-2023
West UP News Live: नेशनल किक बॉक्सिंग की खिलाड़ी ने दी जान, इंस्पेक्टर पति के खिलाफ पत्नी धरने पर बैठी
झांसी रेल मंडल में हेमतपुर-धौलपुर स्टेशन के बीच रेल ट्रैक धंसने की वजह से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। इसके चलते मेरठ सिटी स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12172/71 लोकमान टर्मिनल सुपरफास्ट और ट्रेन संख्या 18238/37 अमृतसर-बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस मंगलवार से 30 सितंबर तक रद्द रहेंगी।
स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि भारी बारिश की वजह से रेल ट्रैक धंस गया है, जिसके सुधारने का काम मंगलवार से शुरू होगा। इसके चलते दोनों ट्रेनों का संचालन 30 सितंबर तक रद्द रहेगा।
[ad_2]
Source link