[ad_1]
रामपुर।
भारी बारिश के बीच पटरी से उतरी शहर की बिजली व्यवस्था रविवार देर रात चालू नहीं हो सकी। शहर विधायक ने जेई को फोन किया तो उनका सीयूजी नंबर आया। जिसके बाद शहर विधायक ने उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई के लिए अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया।
रविवार को पूरे दिन हुई मूसलाधार बारिश की वजह से पूरे शहर की बिजली व्यवस्था पटरी उतर गई थी। यहां तक कि बिजलीघर तक बारिश के पानी से लबालब भर गए। ऐसे में आपूर्ति चालू करना खतरे से खाली नहीं था। लेकिन, रविवार रात को जब बारिश रूक गई, उसके बाद पूरे शहर में बिजली कर्मी मरम्मत कार्य में जुट गए। किंतु, नवाब गेट क्षेत्र के कर्मचारी इस प्राकृतिक आपदा के बाद भी नहीं चेते। अवर अभियंता का सरकारी फोन नंबर नहीं लग रहा था। जिसके शहर विधायक आकाश सक्सेना ने अपने सहयोगी धीरेंद्र मोहन सक्सेना को नवाब गेट बिजलीघर पर भेज दिया। वहां भी कुछ पता नहीं लग सका। ऐसे में उन्होंने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता इमरान को फोन किया, लेकिन उनका फोन व्यस्त आ रहा था। जिसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता मुरादाबाद को फोन लगा दिया।
मुख्य अभियंता ने तुरंत अधिशासी अभियंता को लाइन पर लिया और तब जाकर अधिशासी अभियंता ने जेई को लाइन पर लिया और बात कराई। कुछ देर बाद जानकारी मिली कि जेई तो घर बैठे बिजली ठीक कराने में जुटे थे, जबकि बाकि अवर अभियंता अपने स्टॉफ के साथ शीघ्रता से आपूर्ति सुचारू कराने में जुटे थे। उन्होंने विधायक को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद शहर विधायक आकाश सक्सेना ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव गर्ग को नवाब गेट बिजलीघर के अवर अभियंता कमरूज्जमा आसिफ के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।
विधायक ने बताया कि जेई के फोन बंद होने अथवा न लगने को लेकर कई बार पहले भी शिकायतें आईं थीं। लेकिन, इस आपदा में भी अपने कार्य के प्रति गंभीर न होना अत्यंत गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मियों को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होना अत्यंत आवश्यक है।
[ad_2]
Source link