[ad_1]
एएमयू
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी स्कूल परिसर में मंगलवार को 10वीं के छात्र को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है। बैग फाड़ने को लेकर दो छात्रों में कहासुनी गई थी। आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। पीड़ित छात्र के पिता मोहम्मद रईस ने आरोपी छात्र के खिलाफ थाना बन्नादेवी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
स्कूल में शाहजमाल के और एडीए कॉलोनी शाहजमाल के दो छात्र कक्षा 10 में पढ़ते हैं। बताते हैं कि सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। एक छात्र ने दूसरे का स्कूल बैग फाड़ दिया था। स्कूल बैग फटने से दूसरा छात्र गुस्से में था। मंगलवार को दोनों स्कूल पहुंचे। फिर दोनों में कहासुनी होने लगी। शिक्षकों ने उन्हें शांत करा दिया। स्कूल की छुट्टी होने पर शाहजमाल निवासी छात्र घर जाने के लिए तैयार था। अचानक दूसरा वहां पहुंच गया।
उसके हाथ में पेट्रोल था। उसने पेट्रोल को दूसरे के कंधे पर टंगे बैग पर डाल दिया। फिर माचिस की तीली से उसमें आग लगा दी। बैग में आग लग गई, जिससे उसकी पीठ झुलसने लगी। चिल्लाने पर शिक्षक भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पानी डालकर आग बुझा दी। झुलसे छात्र को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। आरोपी छात्र फरार है। स्कूल के प्रधानाचार्य सैयद तनवीर नबी ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है।
[ad_2]
Source link