[ad_1]
रामपुर। अतिक्रमण की जद में आ रहे मकान को तोड़ने पहुंची नगरपालिका की टीम के सामने महिला ने घर में रखे सामान में आग लगा दी। इस दौरान धुआं उठता देख वह बेहोश हो गई। इसके बाद आनन-फानन में टीम ने महिला को उठाकर जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले जमाल पुत्र सरफराज अली ने हाईकोर्ट में शिकायत की थी, जिसमें बताया था कि ऊंची चौपाल निवासी नजराना बेगम पत्नी लताफत अली का घर अतिक्रमण की जद में आ रहा है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए इसको तोड़ने के आदेश दे दिए थे। इसके आदेश जब नगरपालिका को पहुंचे तो प्रभारी ईओ अवनीश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने मकान स्वामी नजराना बेगम को आदेश दिखाते हुए इसको तोड़ने की बात कही। जिस पर नजराना बेगम इसका विरोध करने लगीं। टीम ने जब उनकी न सुनते हुए जेसीबी को आगे बढ़ाया तो उन्होंने कपड़े जमीन पर डालकर उसमें मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद तेज लपटे उठने लगी, जिससे धुआं उठने लगा। धुआं उठने से महिला बेहोश हो गयी। इसके बाद महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया और वहां से बैरंग लौट आई।
हाईकोर्ट के आदेश पर पालिका की टीम पहुंची थी,जहांटीम को देखकर महिला भड़क गई और उसने मकान मेंरखे सामान में आग लगा दी। महिला धुएं की वजह से बेहोश हो गई,जिसे अस्पताल ले जाया गया। टीम फिलहाल वापस लौट आई है।
अवनीश कुमार, प्रभारी ईओ
[ad_2]
Source link