Our Social Networks

Rampur News: रामपुर में कई इलाकों में चौथे दिन भी बत्ती गुल

Rampur News: रामपुर में कई इलाकों में चौथे दिन भी बत्ती गुल

[ad_1]

Power failure in many areas in Rampur for the fourth day





रामपुर। जिले के कई क्षेत्रों में मंगलवार को चौथे दिन भी बिजली नहीं आ सकी है। बारिश का पानी खंभों तक भरा होने के चलते सप्लाई नहीं दी जा रही है। कई जगह पर हुए फाल्ट की वजह से तार भी टूट चुके हैं, जहां से निकलने में बाशिंदे भी घबरा रहे हैं।

सैदनगर में अभी भी खंभों के तार सही नहीं हो सके हैं, जबकि रामपुर शहर में जेल रोड जलमग्न होने के चलते सप्लाई काट दी गई है। यहां पर तार भी टूट कर पानी में गिरे हैं। बिजली विभाग का कहना है कि पानी खत्म होने पर ही बिजली आएगी, अन्यथा की स्थिति में बड़ी दिक्कत हो सकती है। सैदनगर में बारिश के दिन कई जगह पर खंभे गिर गए थे। साथ ही कई जगह तार टूटने से भी बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी।

उधर, रामपुर शहर में गांधी समाधि के पास हामिद इंटर कॉलेज के पास पेड़ गिर गया था, जहां पर तार टूट जाने के चलते बिजली चली गई थी, जो चौथे दिन भी नहीं आ सकी। इसके साथ ही जेल रोड पर अभी सड़कें जलमग्न हैं और खंभे भी पूरी तरह से भीगे हुए हैं। जिस वजह से अभी यहां पर भी सप्लाई नहीं आई है। तीन दिन के भीतर किला क्षेत्र, डूंगरपुर, पहाड़ी गेट, शाहबाद गेट समेत कइ इलाकों में बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कई जगह अभी भी सड़कें जलमग्न है और फाल्ट हुए हैं, जिस वजह से बिजली सप्लाई नहीं आ सकी है। इसको दिखवाया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *