[ad_1]
![Mathura: खाटू श्याम संकीर्तन के बीच रेलिंग में दौड़ा करंट, एक श्रद्धालु की मौत; 15 से अधिक झटके खाकर गिरे one devotee died due to electric shock during Khatu Shyam Sankirtan while fifteen got shocked In Mathura](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/13/mathura-khata-shayama-sakaratana-ka-bca-ralga-ma-thaugdha-karata-maca-bhagathaugdha_1694587334.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Mathura: खाटू श्याम संकीर्तन के बीच रेलिंग में दौड़ा करंट, मची भगदड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा में मंगलवार को आयोजन मंडली द्वारा श्री खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया था। संकीर्तन चल रहा था लोग भक्ति में रमे हुए थे। इसी समय वहां लगी रेलिंग में करंट दौड़ गया। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक श्रद्धालु झटके लगने से दूर जा गिरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
हादसा कोसीकलां थाना क्षेत्र स्थित अनाज मंडी परिसर में हुआ। यहां मंगलवार की रात खाटू श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में श्री खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया था। इसमें सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लगाई गई रेलिंग में अचानक करंट दौड़ने लगा। इससे वहां भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ेंः- अधीक्षिका की क्रूरता: बालगृह में बच्ची को चप्पल से पीटा, कराती मालिश…दबवाती पैर, ऑफिस बना ऐशो-आराम का अड्डा
[ad_2]
Source link