[ad_1]
{“_id”:”64ff75f6ed2820b9580cfc64″,”slug”:”demonstration-held-for-pitching-on-the-banks-of-bhakra-river-rampur-news-c-282-1-smbd1025-5344-2023-09-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: भाखड़ा नदी किनारे पीचिंग कराने के लिए किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रामपुर। बिलासपुर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर स्थित चांद के पार बस्ती के लोगों ने सोमवार को भाखड़ा नदी किनारे कटान रोकने के लिए पीचिंग लगाने की मांग को लेकर नहर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार दोपहर मोहल्ला चांद के पार स्थित भाखड़ा नदी किनारे मोहल्ले के लोग समाजसेवी अमीर अहमद के नेतृत्व में एकत्र हुए। उन्होंने नहर विभाग द्वारा भाखड़ा नदी किनारे हो रहे कटान को रोकने के लिए पीचिंग न करने पर रोष जताया। साथ ही कहा कि कई बार मांग के बाद भी अधिकारी गंभीर नहीं है। बारिश के दिनों मे नदी का कटान शुरू हो जाता है, जिससे कई घरों का अस्तित्व खतरे में है। उन्होंने नहर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर जल्द पीचिंग का कार्य नहीं कराया गया, तो वे आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में सलीम हुसैन, भूरे, वफात हुसैन, रईस अहमद, राशिद, जमील अहमद, जाहिद अली, अनीस अहमद मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link