[ad_1]
![यूपी: लेखपाल के 8085 पदों के लिए अभिलेख परीक्षण 19 से, 27433 अभ्यर्थी हुए शार्ट लिस्ट UP: Records test for 8085 posts of Lekhpal from 19th](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/07/31/prayagraj-news-lkhapal-bharata-ka-parakashha-thakara-bhara-nakalta-abhayaratha_1659287442.jpeg?w=414&dpr=1.0)
लेखपाल भर्ती के लिए 27433 अभ्यर्थियों को अभिलेख परीक्षण के लिए योग्य पाया गया है।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रदेश में राजस्व परिषद के अंतर्गत लेखपाल के खाली 8085 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। 19 सितंबर से 30 नवंबर तक चलने वाली प्रक्रिया में 27433 अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन होगा।
प्रदेश में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया नवंबर-दिसंबर 2021 से चल रही है। इसके लिए काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 31 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। लिखित परीक्षा के आधार पर अभिलेख परीक्षण के लिए दो मई 2023 को 27455 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया। इसमें से 22 अभ्यर्थियों को नकल आदि के मामले में बाहर कर दिया गया है।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अंतिम रूप से 27433 अभ्यर्थियों को अभिलेख परीक्षण के लिए योग्य पाया गया है। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर से 30 नवंबर के बीच प्रतिदिन 700 अभ्यर्थियों को दो पालियों में सुबह 10 बजे से और दोपहर डेढ़ बजे से अभिलेख परीक्षण के लिए बुलाया गया है। अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन लेटर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थी इसे व अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज की मूल व छायाप्रति, दो फोटो के साथ आयोग के गोमती नगर कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित हों। उन्होंने कहा है कि जो अभ्यर्थी किसी कारण से निर्धारित तिथि को अभिलेख परीक्षण के लिए न उपस्थित हों, वह इसकी लिखित जानकारी 30 नवंबर तक अवश्य दें। ऐसे अभ्यर्थियों को 30 नवंबर को अभिलेख परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link