[ad_1]
![मिशनरी स्कूल में शर्मनाक हरकत: छात्रों के माथे से हटवाए टीके, राखियां खुलवाकर फेंकी; विरोध पर बच्चों को धमकाया Teachers removed tilak from forehead of students in missionary school in Hapur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/08/27/school-bag-bag-up-school-student-sakal-chhatara_1661596732.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हापुड़ जिले के थाना देहात क्षेत्र के एक मिशनरी स्कूल में कुछ शिक्षकों के अटपटे निर्देश पर परिजनों की धार्मिक भावनाओं आहत हो गईं। शिक्षकों ने देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए छात्र-छात्राओं के माथे से टीका हटवा दिया। कलाई में बंधी राखियों को खुलवाकर कूड़ेदान में फिंकवा दिया। परिजनों के विरोध के बाद शिक्षकों ने माफी मांगी। पुलिस फिलहाल किसी प्रकार की शिकायत से इनकार कर रही है।
[ad_2]
Source link