[ad_1]
रामपुर। बुआ के घर आया पांच वर्षीय बच्चा खेलते हुए लापता हो गया। एक घंटे तक वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। सूचना पुलिस को भी दी गई। कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से तलाश शुरू कराई तो तीन घंटे में बच्चा मिल गया। उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। स्वार के मोहल्ला अगलगा बिजली घर के निकट थाना अजीमनगर के इमरता गांव निवासी सहाफत अली की बहन की ससुराल है। बुधवार को वह अपने पांच वर्षीय भतीजे नजर अली को मायके से साथ ले आई। लगभग ढाई बजे नजर अली घर के बाहर खेलने निकल गया। एक घंटे तक नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। सूचना मिलने पर पुलिस ने बालक के फोटो और गुमशुगदी की सूचना सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों पर वायरल कर दी। धार्मिक स्थलों से भी घोषणा कराई गई। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी कि शहनाई मैरिज हॉल के पास एक बच्चा बैठा है। कोतवाल कोमल सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चे को साथ लेकर बाल कल्याण समिति पहुंचे। वहां बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया।
[ad_2]
Source link