[ad_1]
रामपुर। शिव महादेव मंदिर कमेटी की ओर से श्रीकृष्ण छठी महोत्सव तीसरे दिन भी धूमधाम से मनाया गया। तीसरे दिन मां चंडी, माखन चोरी की लीला के साथ भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक बाल लीलाओं का मंचन किया गया। इस दौरान मां काली द्वारा विकराल रूप धारण कर भस्मासुर का वध करने की लीला का मंचन किया गया। लीला में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा माखन चुराए जाने पर मां द्वारा रूठ जाना और मां यशोदा को मनाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण द्वारा मां को प्रसन्न करने की लीला का मंचन किया गया। अतिथियों को मंच की परंपरा के अनुसार छठी महोत्सव संयोजिका कल्पना सक्सेना और कार्यवाहक अध्यक्ष राज सक्सेना ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने छठी महोत्सव का आनंद लिया।
इससे पूर्व शिव महादेव मंदिर कमेटी की ओर से भजन संध्या का शुभारंभ रामपुर सांसद घनश्याम सिंह लोधी, इंद्रपाल सिंह, अमर सिंह, राजीव मांगलिक, दिवेश गुप्ता, आशीष सागर ने संयुक्त रूप से भगवान बांके बिहारी की आरती कर और तिलक कर किया गया। अतिथियों ने कहा कि जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण और राम ने जन्म लेकर अपने भक्तों को राक्षसों से मुक्ति दिलाई है। इस तरह कलियुग में भी भक्तों की बाधाओं को दूर कर रहे हैं। इस मौके पर हिमांशु यादव, सरदार सनी गिल, शिव सक्सेना, सुरेंद्र कुमार सिंह, शेखर माली, अभिषेक कुमार, दीपू, रवि कुमार आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन रवि किशन सक्सेना ने किया।
[ad_2]
Source link