[ad_1]
रामपुर। जिले में बुधवार को नौ और लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। इनमें पांच रोगी शहर के हैं। देहात में चार रोगियों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य टीमों ने रोगियों के घरों पर पहुंचकर इनके परिजनों व अन्य लोगों की जांच की है।
बारिश के बाद से बुखार के रोगियों का बढ़ने का सिलसिला जारी है। जिला अस्पताल में बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को अस्पताल में 300 से अधिक बुखार के रोगी पहुंचे। 11 बुखार के रोगियों को वार्ड में भर्ती किया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आवास विकास नूरमहल में 53 साल की महिला, सीआरपीएफ में नौ साल के बालक, राधा रोड लेबर कॉलोनी में 50 वर्षीय व्यक्ति, फोटो चुंगी में 23 साल का युवक और मोहल्ला कुंडा में 40 साल का युवक की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई।
वहीं आगापुर में 55 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई है। पहाड़ी गांव में 38 साल के व्यक्ति और जुठिया गांव में 25 साल की महिला अशफा और 22 साल की महिला शहनाज को डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. केके चहल ने बताया कि सभी रोगियों के परिजनों की जांच की गई है। रोगियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने के लिए उपचार शुरू कर दिया है। जिले में अब तक डेंगू के 46 मामले डेंगू के आ चुके हैं।
[ad_2]
Source link