Our Social Networks

लखीमपुर खीरी: फार्म हाउस में हुई युवक की हत्या, घसीटकर फेंकी लाश; दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी पर मुकदमा

लखीमपुर खीरी: फार्म हाउस में हुई युवक की हत्या, घसीटकर फेंकी लाश; दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी पर मुकदमा

[ad_1]

FIR lodged against woman and her lover for killing her husband in lakhimpur kheri

मृतक की बेटी को ढांढस बंधाती परिवार की महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र में धारदार हथियारों से आफाक (45) की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी पूनम और उसके प्रेमी छोटू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की पुत्री ने पहले ही सौतेली मां पर हत्या का शक जाहिर करते हुए आरोप लगाए थे। कहा था कि सौतेली मां ने अब्बू को मरवाया है। 

कुकरा निवासी अफाक पत्नी और बच्चों के साथ ढाका गांव के फार्महाउस की करीब 10 साल से देखभाल करता था। मंगलवार शाम करीब छह बजे वह फार्म हाउस से कुकरा ताजिया मेला देखने बाइक से अकेले गया था। बुधवार की सुबह उसका शव फार्म हाउस से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में पड़ा दिखाई दिया। उसके पेट और कमर में धारदार हथियार के हमले से गहरे जख्म थे।

ये भी पढ़ें- न्याय की गुहार: तख्ती लेकर कलक्ट्रेट पहुंची गर्भवती दुष्कर्म पीड़िता, आंखों से छलका दर्द; बताई आपबीती

आफाक के चाचा अतहर खां की तहरीर पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी पूनम और उसके प्रेमी कुकरा गांव के छोटू उर्फ नदीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों में से किसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *