[ad_1]
![बरेली में बड़ा हादसा टला: पीतांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक खराब हुआ ट्रक, रोकनी पड़ी मिलिट्री स्पेशल ट्रेन military special train stopped due to truck suddenly broke down at railway crossing in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/15/truck_1694786042.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रेलवे क्रॉसिंग पर खराब हुआ ट्रक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में पीतांबरपुर रेल क्रॉसिंग पर शुक्रवार शाम ट्रक खराब होने के कारण करीब 48 मिनट तक रेल यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को भी रोकना पड़ा। मिलिट्री स्पेशल को अचानक रास्ते में रोके जाने की सूचना के बाद आरपीएफ हरकत में आ गई। आरपीएफ ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे में ले लिया।
शुक्रवार शाम करीब पांच बजे पीतांबरपुर रेल क्रॉसिंग का गेटमैन मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के यहां से गुजरने की सूचना पर गेट बंद करने जा रहा था। इसी दौरान क्रॉसिंग से पार्सल भरा एक ट्रक गुजरा। यह ट्रक क्रॉसिंग पर ही खराब हो गया। ऐसे में मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को रोक दिया गया।
ये भी पढ़ें- कथा के मंच पर डांस: ठुमके लगा रही थीं महिला डांसर, तभी पहुंच गए दरोगा; फिर हुआ कुछ ऐसा… वीडियो वायरल
जम्मूतवी एक्सप्रेस भी हुई प्रभावित
गेटमैन ने सूचना अधिकारियों और आरपीएफ को दी। इस दौरान करीब 45 मिनट तक मिलिट्री ट्रेन स्पेशल यहां खड़ी रही। इसके पीछे आ रहीं 15151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी करीब 50 मिनट तक रोकनी पड़ी। इसके पीछे आने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।
आरपीएफ ने ट्रक को मय चालक हिरासत में ले लिया है। प्रभारी इंस्पेटर आरपीएफ मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ रेल एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। ट्रक में पर्सल भरे हुए थे। क्रॉसिंग पर ट्रक खराब होने से दो ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
[ad_2]
Source link