[ad_1]
![फरियादी को मुर्गा बनाने का मामला: डीएम ने एसडीएम को हटाया, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश; ये है पूरा मामला DM removed SDM for misbehaving with complainant in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/15/maragaja-sdm-na-shakayatakarata-ka-bnaya-maraga_1694797037.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शिकायतकर्ता को बनाया मुर्गा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में मीरगंज के एसडीएम उदित पवार ने श्मशान भूमि पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी को दफ्तर में मुर्गा बना दिया। प्राथमिक जांच में दोषी एसडीएम को मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। शुक्रवार को हुए इस घटनाक्रम ने नौकरशाहों की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग एसडीएम की खूब आलोचन कर रहे हैं।
मीरगंज तहसील क्षेत्र के मंडनपुर के ग्रामीण श्मशान भूमि पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने एसडीएम को बताया कि गांव में श्मशान भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों ने कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने पैमाइश कराकर श्मशान की भूमि अलग करने की मांग की।
[ad_2]
Source link