Our Social Networks

West UP News Live: मेरठ में डेंगू के 17 मरीज मिले, खरखौदा में युवक की मौत, झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत

West UP News Live: मेरठ में डेंगू के 17 मरीज मिले, खरखौदा में युवक की मौत, झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत

[ad_1]

12:22 PM, 16-Sep-2023

2.61 लाख लूटने वाले बदमाशों पर लगेगा गैंगस्टर

सिविल लाइन के वेस्टर्न कचहरी रोड पर व्यापारी से 2 लाख 61 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की तैयारी में है। सात में से एक आरोपी की जेल में मौत हो चुकी है, जबकि छह आरोपी फरार हैं। आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। 

वेस्टर्न कचहरी रोड पर कुछ दिन पहले व्यापारी अनुज कुमार शर्मा और उनके नौकर से बदमाशों ने दो लाख 61 हजार रुपये लूट लिए थे। इस मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में नौचंदी पुलिस ने राहुल, गोलू निवासी तुलसी नगर रसूलाबाद कानपुर देहात, कुलदीप, रामू निवासी मंगलपुर कानपुर देहात, विपिन निवासी पटेल नगर जालौन, किशन निवासी तुलसीनगर रसूलाबाद कानपुर देहात, भोला निवासी मंगलपुर कानपुर देहात को गिरफ्तार किया था। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि इस मामले में रामू की जेल में मौत हो गई है।

बाकी छह आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनका गैंग रजिस्टर्ड किया जाएगा।  सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो

10:46 AM, 16-Sep-2023

मेरठ में बुखार से युवक की मौत, चिकित्सकों ने की डेंगू की पुष्टि

मेरठ में खरखौदा क्षेत्र के गांव कोल निवासी सौरभ त्यागी 30 वर्षीय पुत्र राकेश त्यागी जो की 5 दिन पहले बुखार से पीड़ित था। सौरभ को पहले खरखौदा में निजी चिकित्सक कहां दिखाया लेकिन बाद में उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मेरठ में भी चिकित्सकों ने उसे डेंगू की पुष्टि कर दी।

बाद में सौरभ को परिजनों ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया। वहां भी सौरभ त्यागी को डेंगू की पुष्टि हुई लेकिन हालत नाजुक होने के कारण सौरभ की शुक्रवार को मौत हो गई। जहां परिजनों ने गमगीन माहौल में गांव में ही शुक्रवार देर शाम ही अंतिम संस्कार कर दिया।

उधर, सौरभ की मौत पर परिजनों में शोक की लहर छाई है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन गहरी नींद में सोया है क्षेत्र के किसी भी गांव में अब तक डेंगू की रोकथाम के लिए न तो कोई छिड़काव ही कराया गया है और नहीं किसी गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कैंप कराया गया है।

07:59 AM, 16-Sep-2023

झमाझम बारिश से गर्मी में राहत, छह डिग्री गिरा तापमान 

वेस्ट यूपी में मानसून अभी मेहरबान है। शुक्रवार सुबह चार बजे से शुरू हुई बारिश लगभग 10 बजे तक लगातार जारी रही। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। 31.6 मिली मीटर हुई बारिश से तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं शनिवार को मौसम फिर से गर्म हो गया। 

शुक्रवार सुबह हुई बारिश सप्ताह में दूसरी सबसे अच्छी बारिश रही। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बारिश से एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई। शहर में 58 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया। जयभीमनगर में 62, गंगानगर में 58, पल्लवपुरम में 63, दिल्ली रोड पर 61 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया।

कृषि विश्वविद्यालय, मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक, डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अगले 24 घंटे में अलीगढ़, शामली मेरठ व आसपास के क्षेत्रों में रुक- रुक कर वर्षा जारी रहने के आसार हैं। 16 से 17 सितम्बर को अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर व सहारनपुर में मध्यम वर्षा, 16 से 19 सितंबर को बरेली, रामपुर पीलीभीत फर्रुखाबाद व आसपास के क्षेत्रों में हल्के से मध्यम वर्षा के आसार हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

फसलों के लिए संजीवनी बनकर बरसे बदरा

भीषण गर्मी के चलते खेत बार- बार सूख रहे थे, जिस कारण फसलों को पानी देना पड़ रहा था और लागत में बढ़ोतरी हो रही थी। बारिश फसलों के लिए संजीवनी और किसानों के लिए राहत लेकर आई। कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरएस सेंगर का कहना है कि यह बारिश सभी फसलों के लिए अच्छी है।

07:47 AM, 16-Sep-2023

West UP News Live: मेरठ में डेंगू के 17 मरीज मिले, खरखौदा में युवक की मौत, झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत

मेरठ जिले में डेंगू फैलता जा रहा है। शुक्रवार को डेंगू के 17 नए मरीज मिले। यह इस सीजन में एक दिन में मिले मरीजों की अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है।

ये मरीज ब्रह्मपुरी, कैंट, जानी, भावनपुर, लल्लापुरा, हस्तिनापुर, जाहिदपुर, खरखौदा, कुंडा, जयभीमनगर, कसेरू बक्सर, लल्लापुरा, नंगला बट्टू, पल्हेड़ा, परीक्षितगढ़, साबुन गोदाम, सरधना और शकूरनगर के रहने वाले हैं। इस साल अब तक डेंगू के 189 मरीज मिल चुके हैं।

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाए गए हैं। गनीमत है अभी तक कोई मरीज गंभीर नहीं है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। घर या आसपास पानी भरा न रहने की सलाह दी है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *