[ad_1]
![पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन का जश्न शुरू: सूरत में ऑटो रिक्शा कराएंगे मुफ्त सफर, देखिए कैसी है तैयारी pm modi 73rd birthday celebration begins surat auto rickshaw drivers announce special discounts free ride](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/01/paema-matha-aaja-bhapal-thara-para_1680321623.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पीएम मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 17 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे। इसे लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात के सूरत में ऑटो रिक्शा चालकों ने रविवार को लोगों को किराए में विशेष छूट देने का एलान किया है। वहीं कई ऑटो रिक्शा चालकों ने तो पूरे दिन लोगों को मुफ्त सफर कराने की पेशकश कर दी है। इसे लेकर शहर के ऑटो चालकों ने अपने -अपने ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगा दिए हैं।
भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 1000 ऑटो रिक्शा चालकों ने यात्रियों को 30 प्रतिशत छूट देने का एलान किया है। वहीं 73 ऑटो रिक्शा चालकों ने लोगों को मुफ्त में सफर कराने की बात कही है। बता दें कि पीएम मोदी रविवार को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं।
#WATCH | Gujarat: Ahead of Prime Minister Narendra Modi’s birthday on September 17, auto-rickshaw drivers in Surat announced to offer special discounts to customers. pic.twitter.com/5lG2xTvoiS
— ANI (@ANI) September 16, 2023
[ad_2]
Source link