[ad_1]
![KGMU: केजीएमयू के लिंब सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदा मरीज, मौत, दो दिन पहले ही हुआ था ऑपरेशन A patient died after jumping from limb center's building in KGMU.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/17/lucknow_1694933915.jpeg?w=414&dpr=1.0)
इसी बिल्डिंग से कूद कर दी जान
– फोटो : amar ujala
विस्तार
केजीएमयू में लिंब सेंटर की छत से कूदने से एक 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। दो दिन पहले ही डॉ शाह वलील्लाह ने मरीज की रीढ़ का सफल ऑपरेशन किया था। बताया जा रहा है कि वह दर्द से परेशान थे।
केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि 54 वर्षीय रामवृक्ष कुशीनगर के निवासी थे। रीढ़ की हड्डी में चोट की समस्या के चलते पिछले सप्ताह यहां भर्ती हुए थे। रोगी आयुष्मान योजना में पंजीकृत थे। उनका उपचार आयुष्मान योजना के तहत किया जा रहा था।
अस्थि रोग विभाग में उनकी सफल शल्य चिकित्सा की गई। उनकी अच्छी रिकवरी हो रही थी।
ये भी पढ़ें – यूपी: भाजपा जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर उठ रहे हैं सवाल, दागी नेताओं का चयन दे सकता है विपक्षियों को मुद्दा
ये भी पढ़ें – सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य समेत छह पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, पिता ने उठाए गंभीर सवाल
केजीएमयू प्रशासन के अनुसार, ऑपरेशन के बाद उनको किसी प्रकार की न्यूरोलॉजिकल समस्या नहीं हुई। रविवार तड़के की दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुरुष ऑर्थो वार्ड लिंब सेंटर की चौथी मंजिल से खिड़की से गिरकर उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की परिस्थितियों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस जांच के उपरांत परिस्थितियां स्पष्ट हो पाएंगी।
[ad_2]
Source link