[ad_1]
![Mathura: बांसुरी और मोरपंख से किया कुत्ते का शृंगार, जम्मू की कृष्ण भक्त महिला की भावना आहत; दर्ज कराई एफआईआर Jammu woman files FIR for decorating dog with flute and peacock feathers in Mathura](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/17/mathura-bsara-oura-marapakha-sa-kaya-katata-ka-shagara_1694966958.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Mathura: बांसुरी और मोरपंख से किया कुत्ते का शृंगार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में मोर पंख और बांसुरी लगाकर कुत्ते का शृंगार किया। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो देखकर जम्मू की महिला कृष्ण भक्त की भावना आहत हो गई। महिला ने जम्मू के त्रिगुटा नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। बांकेबिहारी से ऐसे लोगों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की है।
जम्मू से वृंदावन आई महिला श्रद्धालु सीता ने रोष जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें कुत्तों के सिर पर मोरपंख और बांसुरी के साथ दिखाया गया है। इन वीडियो में उन कुत्तों के पीछे सजावट हो रही है और भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भजन चल रहे हैं। इस वीडियो के नीचे हैप्पी जन्माष्टमी लिखा है।
यह भी पढ़ेंः- रील पहुंचाएगी जेल: थाने में कोतवाल की टोपी लगाकर रंगबाजी का बनाया वीडियो, अब नेताजी के नाती को ढूंढ रही पुलिस
महिला ने बीते बृहस्पतिवार को वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ जम्मू के त्रिगुटा नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद परिवार के साथ आई महिला सीता ने बांकेबिहारी के दरबार में गुहार लगाई है कि सनातन धर्म का मजाक बनाने वाले ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिले। महामंडलेश्वर स्वामी नवल योगी महाराज ने इस मामले की निंदा की है।
[ad_2]
Source link