[ad_1]
![UP: कस्बा में दूध देकर वापस लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, सरेराह वारदात से क्षेत्र में फैली दहशत young man was shot dead in Kasganj](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/17/up-kasab-ma-thathha-thakara-vapasa-lta-raha-yavaka-ka-gal-marakara-hataya-jaca-karata-palsa_1694971613.jpeg?w=414&dpr=1.0)
UP: कस्बा में दूध देकर वापस लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार की देर शाम एक युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के लोग भी जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
घटना सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के अजीत नगर एवं नगला मुलू गांव के बीच की है। नगला मुलू गांव निवासी रवेंद्र का बेटा अभिषेक (20) दूध बेचने का काम करता था। वह देर शाम अजीत नगर में दूध देकर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। वह वहीं घायल होकर गिर गया।
यह भी पढ़ेंः- रील पहुंचाएगी जेल: थाने में कोतवाल की टोपी लगाकर रंगबाजी का बनाया वीडियो, अब नेताजी के नाती को ढूंढ रही पुलिस
थोड़ी देर तक पड़ा तड़पता रहा। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो भागकर पहुंचे। उन्होंने पहचान लिया तो परिजन को सूचना दी। साथ ही पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर सीओ दीप कुमार पंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई।
यह भी पढ़ेंः- UP: शराबी पति की अकल ठिकाने लगाने के लिए पत्नी ने किया ऐसा काम…उसे करना पड़ा तौबा; तब जाकर मिली राहत
सीओ ने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। उधर खबर मिलने पर रोते बिलखते परिजन के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
[ad_2]
Source link