[ad_1]
![झगड़े में ली मासूम की जान: बरेली में पड़ोसी ने मां की गोद से छीनकर बेटे को जमीन पर पटका, मौत Child snatched from woman lap and thrown dies in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/02/05/crime-demo_1644048890.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव माधौपुर में दरवाजे पर टोटका करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि मायके आई विवाहिता की गोद से छीनकर बच्चे को पटक दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी पर बाद में समझौता कर लिया।
माधौपुर निवासी लालाराम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार सुबह उनके दरवाजे पर किसी ने टोटके का सामान रखा था। उन्होंने बिना नाम लिए नाराजगी जताई तो पड़ोसी नरेशपाल झगड़ा करने आ गया। कुछ लोगों ने मामला शांत करा दिया। दोपहर बाद नरेशपाल परिजनों के साथ लाठी-डंडे लेकर फिर उनके घर में घुस आया और उनके परिजनों को पीटने लगा।
तीन दिन पहले लालाराम की बेटी ज्ञान देवी मायके आई थी। उसकी गोद में उसका साढ़े तीन साल का बेटा प्रियांशु था। आरोपियों ने ज्ञान देवी की गोद से बच्चे को छीनकर जमीन पर पटक दिया। शनिवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को तहरीर दी गई। पुलिस जांच कर रही थी, इससे पहले दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।
[ad_2]
Source link