[ad_1]
रामपुर। जिले में तेज बारिश के चलते कहीं हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हुए तो कहीं पेड़ गिरने से खंभे टूट गए। इसके चलते बिजली की आपूर्ति घंटों बाधित रही। शहर कई मोहल्लों में शनिवार रात तीन बजे गुल हुई बिजली रविवार दोपहर 12 बजे बहाल हो सकी। वहीं स्वार में 12 घंटे बिजली गुल रही। इसके अलावा बिलासपुर में भी बिजली के साथ संचार सेवा ठप हो गयी। रामपुर शहर में शौकत अली रोड पर बारिश के चलते एक पेड़ गिर गया। जिस वजह से यहां पर कई खंभों के तार टूट गए। इसके साथ ही शाहबाद रोड पर भी एक खंभे पर पेड़ गिर गया। जिस वजह से कई पोल गिर गए जहां तार टूट गए। इससे पनवड़िया, सिविल लाइन, शाहबाद गेट, पहाड़ी गेट, शाहबाद रोड समेत आधे शहर की बत्ती गुल हो गयी। रविवार को 12 बजे नौ घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी।
वहीं स्वार क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन हो गया। जिससे नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति 12 घंटे के लिए ठप हो गयी। शनिवार रात दो बजे गई बिजली रविवार को दो बजे बहाल हुई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति शाम तक भी बहाल नहीं हो सकी।
बिलासपुर में बारिश के दौरान केमरी रोड किनारे एक सिरसा का पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया। जिसके कारण मोहल्ला आनंद नगर की विद्युत आपूर्ति करीब 14 घंटे तक ठप रही। जिसके कारण उपभोक्ता परेशान रहे। पेड़ की चपेट में आने से समीप की एक फास्ट फूड व एक वेल्डिंग मरम्मत की दुकान का टिन सेड भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पेड़ गिरने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त
खजुरिया। रविवार को तड़के चार बजे हवा के कारण पेड़ की टहनी बिजली लाइन पर गिर गई। तार टूटने से आपूर्ति बाधित हो गई। लोगाें के मोबाइल फोन एवं घरेलू उपकरण पूरी तरह डिस्चार्ज हो गये। बेगमाबाद बिजलीघर के जेई भास्कर गुप्ता ने बताया कि बिजली लाइन को सही कराकर आपूर्ति बहाल करा दी गई।
[ad_2]
Source link