[ad_1]
![युवक को गोवंशों ने दौड़ाया: भागते हुए एचटी लाइन के खंभे में लगे सपोर्ट तार से टकराया, आ रहा था करंट; हो गई मौत young man died after getting electrocuted by support wire attached to HT line pole In Etah](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/12/13/photo_1576258251.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गोवंश (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में खेत गए युवक को गोवंशों ने दौड़ा लिया। बचाव के लिए भागते समय वह हाईटेंशन लाइन के खंभे में लगे सपोर्ट तार से टकरा गया। उसमें करंट आने की वजह से उसकी मौत हो गई। घरवालों को जानकारी हुई तो चीख पुकार मच गई। खबर पाकर गांव के लोग भी जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के बदरिया गांव का है। गांव निवासी भूपेंद्र सिंह (32) की करंट लगने से मौत हुई है। परिजन ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे वह खेत में शौच करने के लिए गया था। लौटते समय गोवंश के झुंड ने उसे मारने के लिए दौड़ा लिया। वह जान बचाने के लिए भागा। इसी समय हड़बड़ाहट में हाईटेंशन लाइन के सपोर्ट तार से जा टकराया।
यह भी पढ़ेंः- बैग व सुसाइट नोट मिलने का मामला: गुरुग्राम मिल रही युवक की मोबाइल लोकेशन; पहले भी रच चुका है आत्महत्या का नाटक
सपोर्ट तार में करंट आ रहा था। करंट लगने से वह चीखा। कुछ ही दूरी पर गांव के कुछ और युवक खड़े थे। उन्होंने देखा तो शोर भागकर पहुंचे और बचाने के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर आशपास के लोग भी भागकर पहुंचे। किसी तरह उसे करंट से अलग किया गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ेंः- VIDEO हवसी दरोगा: घर में घुसकर युवती से दरिंदगी, रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ा…खौल उठा खून; बरसने लगे लात-जूते
भाई पूरन सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बताया कि विद्युत निगम की लापरवाही की वजह से भाई की जान चली गई। थाना प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने बताया कि परिजन की ओर से सूचना दी गई कि करंट लगने से मौत हुई है। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराकर सौंप दिया गया है।
[ad_2]
Source link