[ad_1]
गणपति प्रतिमा को घर ले जाते श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश के तमाम इलाकों की तरह राजधानी में भी गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के बीच मंगलवार को गणेश महोत्सव शुरू होगा। इस सिलसिले में विभिन्न धार्मिक संगठनों एवं आम श्रद्धालुओं ने पूरी तैयारी कर ली है। बहुत से संगठनों एवं श्रद्धालुओं ने सोमवार को ही गणेश जी की मूर्ति खरीद ली, जबकि अनेक संगठन और श्रद्धालु मंगलवार की सुबह गणेश जी की मूर्ति लेकर आएंगे।
राजधानी में मंगलवार को आरंभ हो रहे श्रीगणेश महोत्सव के सिलसिले में सोमवार को पूरा दिन गणेश जी धूम दिखाई दी। धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी पंडाल सजाने में लगे रहे और उन्होंने पंडालों को भव्य रूप दिया है। उन्होंने पंडालों में श्रद्धालुओं की सुविधा और पूजा अर्चना करने की पूरी व्यवस्था की है, जबकि आम लोग अपने घरों में गणेश जी मूर्ति स्थापित करने की तैयारी में जुटे रहे। इस दौरान उनकी मदद के लिए अन्य लोग भी मौजूद रहे।
दूसरी ओर धार्मिक संगठनों और श्रद्धालुओं ने गणेश जी की मूर्ति खरीदी। कुछ संगठनों एवं श्रद्धालुओं ने सोमवार को गणेश की प्रतिमा खरीदी, लेकिन वह मंगलवार को ही मूर्ति लेकर जाएंगे, जबकि बहुत से संगठन एवं श्रद्धालु सोमवार को ही गणेश जी की मूर्ति खरीद कर ले गए। गणेश महोत्सव की सबसे अधिक धूम महाराष्ट्र सदन, लक्ष्मी नगर, शकरपुर, रोहिणी, पीतमपुरा, रमेश नगर, करोल बाग, चांदनी चौक, द्वारका समेत अनेक स्थानों पर रहेगी।
[ad_2]
Source link