[ad_1]
![Mathura: गोशाला में गोवंश ने तोड़ा दम और तीन की बिगड़ी तबीयत, ग्रामीणों ने किया हंगामा; जांच को पहुंचे एसडीएम When villagers created ruckus after death of cattle in cow shed in Mathura then SDM arrived to investigate](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/18/mathura-gashal-ma-bhakha-sa-cara-gavasha-na-taugdha-thama-maka-para-jaca-karana-pahaca-esadaema_1695057840.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Mathura: गोशाला में भूख से चार गोवंश ने तोड़ा दम, मौके पर जांच करने पहुंचे एसडीएम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के बलदेव ब्लॉक क्षेत्र में तीन माह पहले बनी गोशाला में रविवार को एक गाय मर गई। वहीं, तीन अन्य बीमार हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा काट दिया। भूख से मौत होने का आरोप लगाया। सीडीओ ने तहसीलदार महावन को मामले की जांच सौंपी है। विभिन्न आरोप सामने आने पर तहसीलदार ने लिखित में ग्रामीणों-प्रधान और केयरटेकर से बयान मांगे हैं।
मामला बलदेव ब्लॉक की ग्राम पंचायत ततरौठा के नगला अर्जुन गांव स्थित गोशाला का है। प्रशासन द्वारा तीन माह पहले ही गोशाला की यहां शुरुआत की थी। रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में गोशाला का गेट खुला और सभी 20 गाय निकल गई। तहसीलदार मौके पर पहुंचे। गायों को ग्रामीणों की मदद से वापस गोशाला में लाया गया। यहां इनमें से एक गाय मर गई। वहीं, तीन अन्य बीमार हो गई।
यह भी पढ़ेंः- सुसाइड नोट पर छलका दर्द: ‘भाई मेरी जानू को मेरी मौत की खबर जरूर देना’, युवक ने लिखीं दिल दहलाने वाली बातें
तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता के अनुसार तत्काल डॉक्टरों की टीम पहुंची। मृत गाय के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और शव जमींदोज किया गया। इसके अलावा बीमारों को दवा दी गई। बीमार गायों की तबीयत में सुधार है। इस गोशाल की देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है।
ग्राम प्रधान का कहना है कि गोशाल का किसी ने ताला तोड़ गेट खोल दिया। वहीं, केयरटेकर की लापरवाही का भी आरोप लगाया गया है। वहीं, ग्रामीणों की ओर से गोशाला में प्रधान द्वारा चारे-भूसे की व्यवस्था न करने का आरोप लगाया है। मामले में जांच की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया तो तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। विकास अधिकारी
यह भी पढ़ेंः- VIDEO हवसी दरोगा: घर में घुसकर युवती से दरिंदगी, रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ा…खौल उठा खून; बरसने लगे लात-जूते
ग्रामीणों ने लगाई गोवंश को बचाने की गुहार
नगला अर्जुन निवासी भगवान सिंह सरपंच, मेंबर सिंह, सोहन सिंह, अवतार सिंह, सुन्दर सिंह, सुरेश चन्द, रामेश्वर, राजन सिंह, बच्चू सिंह आदि ने जिलाधिकारी से गोशाला में मौजूद गोवंश के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था करने की मांग की है।
गोशाला में भूसे की कोई कमी नहीं है। खारे पानी के कारण कुछ परेशानी आती है। सोमवार सुबह किसी ने गोशाला का गेट खोल दिया, इसके कारण गायें बाहर चली गई और एक गाय की मौत हो गई। -बंटी, प्रधानपति
यह भी पढ़ेंः- UP: बाइक से पेट्रोल चोरी करने का आरोप लगाकर युवक ने पीटा…तो दुनिया छोड़ गया सेवायत, फंदे पर लटकती मिली लाश
मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम नीलम श्रीवास्तव को जांच के लिए मौके पर भेजा है। इससे पहले तहसीलदार मौके पर पहुंच गए थे। एसडीएम की रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -मनीष मीना, मुख्य
[ad_2]
Source link