[ad_1]
रामपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए करीब दो लाख रुपये का सामान समेट लिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के चादर वाला बाग निवासी सूरजवती एक स्कूल में कार्य करती हैं। वह अपनी बेटी रीतू और उसके चार बच्चों के साथ एक ही मकान में रहती हैं। सूरजवती की बेटी शहर के ही एक कारोबारी के घर कार्य करती है। सोमवार सुबह सूरजवती और उनकी बेटी काम पर चली गई थीं, वहीं रीतू के बच्चे स्कूल चले गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। इस बीच चोरों ने दिनदहाड़े मकान को निशाना बना लिया। चोर मकान में रखे 70 हजार रुपये, एक आईफोन के साथ सोने के आभूषण सहित दो लाख की चोरी को अंजाम दे गए। बच्चों के स्कूल से घर वापस आने पर मकान में लगे गेट को अंदर से बंद होने पर उन्होंने मामले की जानकारी सूरजवती को दी। मौके पर पहुंची सूरजवती ने जब कमरे की हालत देखी, तो उनके होश उड़ गए। कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का गेट खुला था। मामले की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी महिला से लीं। बाद में सूरजवती की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने बताया कि तहरीर मिली है, कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link