Our Social Networks

विपक्ष में दरार: माकपा अलग लड़ेगी चुनाव, बंगाल-केरल में नहीं करेगी गठबंधन, तृणमूूल और कांग्रेस में भी टकराव

विपक्ष में दरार: माकपा अलग लड़ेगी चुनाव, बंगाल-केरल में नहीं करेगी गठबंधन, तृणमूूल और कांग्रेस में भी टकराव

[ad_1]

Split in india alliance CPIM to contest elections separately in West Bengal Kerala TMC-Congress conflict

इंडिया गठबंधन की बैठक में विपक्ष के नेता।
– फोटो : PTI

विस्तार


भाजपा के खिलाफ विपक्ष के इंडिया गठबंधन को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने झटका दिया है। पार्टी ने तय किया है कि पश्चिम बंगाल और केरल में वह विपक्षी गठबंधन से अलग ही चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 16 और 17 सितंबर को हुई पार्टी पोलित ब्यूरो की बैठक में इस पर अंतिम फैसला हो गया है। हालांकि पार्टी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की। माकपा के इस फैसले से इंडिया गठबंधन की दरारें एक बार फिर सामने आ गई हैं।

सूत्रों ने बताया कि बंगाल में पार्टी तृणमूल के साथ कांग्रेस से भी दूरी बनाएगी। राज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में माकपा ने कांग्रेस से गठजोड़ किया था और उसे फायदे के बदले नुकसान हुआ था। पोलित ब्यूरो की बैठक में भी पार्टी के केरल धड़े ने इस फैसले को लेकर सवाल उठाए। वहीं, केरल में माकपा और कांग्रेस पहले से ही दो विपरीत गठबंधनों की मुख्य धुरी है। ऐसे में दोनों का साथ आना नामुमकिन है।

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भी दरार

विपक्षी गठबंधन में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी दरार देखने को मिली, जब आम आदमी पार्टी कांग्रेस को दरकिनार कर उम्मीदवारों के नाम घोषित करना शुरू कर चुकी है। बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर भी आखिरी समझौता मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि 40 सीटों में राजद, जदयू, वामदल, कांग्रेस सभी ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी चाह रहे हैं।






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *