[ad_1]
![ऑपरेशन गडूल: आतंकियों की तलाश में पैरा कमांडो... एक हजार जवान, ड्रोन और हेलिकॉप्टर; जले शव की ऐसे होगी पहचान Anantnag Encounter para commandos One thousand soldiers drone and helicopters deployed in search of terrorists](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/18/anantnag-encounter_1695029697.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Anantnag Encounter
– फोटो : Agency
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडूल के जंगलों में आतंकियों के खिलाफ चल रहा अभियान सोमवार को छठे दिन में प्रवेश कर गया। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान के साथ संदिग्ध ठिकानों पर गोलाबारी भी कर रहे हैं।
इस बीच पुलिस रविवार को एक आतंकी ठिकाने से मिले जले हुए शव की शिनाख्त के लिए लश्कर आतंकी उजैर खान के परिवार वालों का डीएनए लेने की तैयारी कर रही है ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। सुरक्षाबलों का मानना है कि यह शव ए प्लस कैटेगरी के आतंकी उजैर का हो सकता है जो आतंकी ठिकानों पर गोलाबारी के दौरान मारा गया है।
अधिकारियों के अनुसार, 2 से 3 आतंकी अनंतनाग जिले के पहाड़ी इलाके गडूल के जंगल में सुरक्षा बलों के चंगुल में घिरे हुए हैं परंतु घने जंगल और कठिन पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण उनकी तलाश में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं।
आतंकियों की तलाश में पैरा कमांडो के साथ एक हजार जवान, ड्रोन और हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं। इलाके के सभी रास्ते सील हैं। किसी भी आतंकी के वहां से भाग निकलने की संभावना न के बराबर है।
[ad_2]
Source link