[ad_1]
![यूपी: अलविदा...जिंदगी से हार गई हूं, गुडबाय; परिवार को व्हाट्सएप पर यह मैसेज भेजकर लापता हुई किशोरी 16-year-old girl from Lucknow went missing after sending messages to her family on WhatsApp](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/19/mising-girl_1695103997.jpeg?w=414&dpr=1.0)
किशोरी हुई लापता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के कृष्णानगर में रहने वाली 16 वर्षीय एक किशोरी ने परिवार को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा…अलविदा..जिंदगी से हार गई हूं तब ये फैसला लिया है…गुडबाय..। उसके बाद वह लापता हो गई। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
उधर, आशियाना से भी एक किशोरी लापता हुई थी। इस मामले में भी पुलिस तफ्तीश कर रही है। कृष्णानगर निवासी किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। 17 सितंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी।
खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तब थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस को परिजनों ने व्हाट्सएप पर किशोरी द्वारा भेजे गए मैसेज को दिखाया। उसका मोबाइल बंद है। उधर, आशियाना निवासी 14 वर्षीय एक किशोरी भी 17 सितंबर से घर से लापता है।
परिजनों ने एक अयान नामक युवक के खिलाफ शक के आधार पर केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक दोनों मामलों में सर्विलांस की मदद से तहकीकात जारी है। जिस मामले में युवक पर शक जाहिर किया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link