[ad_1]
![शाहजहांपुर प्रोफेसर हत्याकांड: चाकू मार फोड़ी आंख, चेहरे-शरीर पर किए वार; बदमाशों ने निर्दयता की हदें की पार Shahjahanpur professor murder case Eye broken by knife attacks on face and body](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/19/asasatata-parafasara-aalka-gapata_1695143226.jpeg?w=414&dpr=1.0)
असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के शाहजहांपुर में डकैती के इरादे से असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता के मकान में दीवार फांदकर घुसे बदमाशों ने निर्दयता की सारी हदें पार कर दीं। आलोक पर चाकू से वार कर आंख को फोड़ दिया। बचाने आए बच्चों समेत छह लोगों को घायल कर दिया। नौ माह में एक ही अंदाज में दूसरी हत्या की वारदात होने के बाद भड़के व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। आईजी डॉ. राकेश सिंह और एसपी अशोक मीणा का घेराव किया। आरोपी दूसरे समुदाय के होने के चलते पूरे दिन तनाव की स्थिति बनी रही। शाम को शव आने पर हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया गया।
[ad_2]
Source link