[ad_1]
![Agra News: धौलपुर हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी इनोवा कार, दो लोगों की मौत Two people traveling in car died after colliding with parked truck in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/20/agra-news-thhalpara-haiva-para-khaugdha-taraka-ma-pachha-sa-ghasa-inava-kara-tha-lga-ka-mata_1695217328.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Agra News: धौलपुर हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी इनोवा कार, दो लोगों की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को तेज रफ्तार इनोवा कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हादसा सैंया थाना क्षेत्र के तेहरा गांव के पास सुबह करीब सात बजे हुआ। यहां राजस्थान के अजमेर जिले के नगला बाजार निवासी भूषण हरवानी (40) और श्री कृष्ण (35) धौलपुर से अजमेर जा रहे थे। तेहरा गांव के पास हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था। उनकी इनोवा कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। टक्कर होने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ेंः- Agra: वृंदावन के होटल में आगरा के व्यापारी ने की आत्महत्या, सुसाइ़ड नोट में जो लिखा हैरान करने वाला है
कार सावर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एसएचओ समरेश सिंह, चौकी प्रभारी अमर राणा पुलिस टीमके साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस की मदद से एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। परिजन को खबर दी गई है।
[ad_2]
Source link