Our Social Networks

गोरखपुर में खून माफिया: सरगना के मोबाइल फोन में गिरोह के नाम के कोड वर्ड…ट्रिपल एक्स-घोड़ा

गोरखपुर में खून माफिया: सरगना के मोबाइल फोन में गिरोह के नाम के कोड वर्ड…ट्रिपल एक्स-घोड़ा

[ad_1]

Blood mafia in Gorakhpur Code word of gang name in kingpin mobile phone Triple X and Ghoda

मेडिकल कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


खून माफिया गिरोह के सरगना वसील को रिमांड पर लेकर पुलिस गिरोह की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है। वसील के मोबाइल में कुछ नंबर ऐसे भी हैं, जो कोड वर्ड में सेव हैं। पुलिस को संदेह है कि ये सभी नंबर गिरोह के सदस्यों के हैं।

मसलन, ट्रिपल एक्स, घोड़ा…माई..एक…दो इस तरह के नाम दर्ज हैं। पुलिस इन कोड नंबरों के रहस्य को भी समझना चाह रही है। इन नंबरों के सीडीआर से पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। उधर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए दो प्राइवेट ब्लड बैंक प्रभारियों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

पुलिस ने आठ अगस्त को वसील और केशरदेव को गिरफ्तार कर खून माफिया गिरोह का पर्दाफाश किया था। जांच में पता चला कि ये लोग ब्लड बैंक में सेटिंग किए हैं और मजदूरों को रुपयों का लालच देकर उनके खून को बेच दिया करते थे। जरूरतमंद से रुपयों की वसूली का खेल का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को पकड़ा, जिसमें दो संविदा कर्मचारी भी थे।

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *