[ad_1]
![राज्यसभा: 'आपकी कुर्सी झूले की तरह है', जया बच्चन ने धनखड़ से मजाकिया अंदाज में कही यह बात; जानें पूरा वाकया Rajya Sabha Updates: Your chair is like swing Jaya Bachchan said this to Jagdeep Dhankhar Know the whole story](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/21/jagdeep-dhankhar-jaya-bachchan_1695308992.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जगदीप धनखड़, जया बच्चन।
– फोटो : ANI
विस्तार
लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के प्रावधान वाला 128वां संविधान संशोधन विधेयक गुरुवार को राज्यसभा में चर्चा व पारित किए जाने के लिए पेश किया गया। इससे पहले विधेयक को बुधवार को लोकसभा से मंजूरी मिल गई थी। संसद से पारित होने और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इस विधेयक का नाम ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ हो जाएगा।
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के बीच कुछ हंसी-मजाक के अंदाज में बातचीत हुई, जिसकी चर्चा पूरे दिन सोशल मीडिया पर हुई। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं…
पैनल में 13 महिला सांसदों को शामिल किया
इससे पहले राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक नारी शक्ति वंदन अधिनियम-2023 पर चर्चा के के ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए सभापति जगदीप धनखड़ ने उपाध्यक्ष पैनल का पुनर्गठन किया। उन्होंने पैनल में 13 महिला सांसदों को शामिल किया। जिन्होंने पूरा दिन सदन की कार्यवाही को संचालित किया।
महिलाओं का संचालन एक सशक्त संदेश देगा: धनखड़
इस मौके पर सभापति ने कहा कि महिलाओं का संचालन एक सशक्त संदेश देगा, क्योंकि आज पूरी दुनिया की नजर उच्च सदन पर है। जहां से महिलाओं के राजनीतिक सशक्तिकरण की नई शुरुआत होगी। इसी के साथ सदन के इतिहास में भी यह स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा कि किस तरह से महिला सांसदों ने अपने संवैधानिक अधिकार की लड़ाई में अपना योगदान सुनिश्चित किया।
जया समेत इन महिला सांसदों को शामिल किया गया
जया बच्चन, पीटी ऊषा, एस फांगनोन कोन्याक, सरोज पांडे, रजनी अशोकराव पाटील, डॉक्टर फौजिया खान, इंदुबाला गोस्वामी, डोला सेन, डॉक्टर कनिमोई, एनवीएन सोमू, कविता पाटीदार, महुआ माझी, डॉक्टर कल्पना सैनी और सुलता देव।
अब जानते हैं जगदीप धनखड़ और जया बच्चन के बीच बातचीत के बारे में
आज कुछ देर के लिए जया बच्चन ने भी सदन की कार्यवाही को संचालित किया। बाद में उन्होंने धनखड़ की कुर्सी को लेकर चुटकी ली। उन्होंने सभापति से मजाकिया लहजे में कहा कि इस सेवन स्टार होटल में सबसे अच्छी चीज आपकी कुर्सी है। यह झूले की तरह है। यह आगे-पीछे होती रहती है। अब मुझे समझ आया कि क्यों आप बार-बार आकर उस कुर्सी पर लंबे समय तक बैठते हैं। उन्होंने सभापति को सदन की कार्यवाही संचालित करने का मौका देने के लिए धन्यवाद भी कहा।
[ad_2]
Source link