[ad_1]
रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव धनौरी के जंगल में सोमवार की रात करीब साढ़े 12 बजे स्वार कोतवाली पुलिस ने संरक्षित पशु के वध का प्रयास कर रहे गोतस्करों को घेर लिया। जिस पर गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में नई बस्ती निवासी गोतस्कर लईक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर सीएचसी में भर्ती कराया। जबकि तीन गोतस्कर फरार हो गए।
सोमवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे कोतवाली पुलिस का गश्ती दल धनौरी क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि फाजलपुर के तिराहे पर कुछ गोतस्कर संरक्षित पशु को वध के लिए लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक राहुल यादव व मुकेश सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, नितिन कुमार, अंकुल कुमार, अमित कुमार और धर्मेन्द्र ने मौके पर पहुंचकर गोतस्करों की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक गोली नई बस्ती मोहल्ल चक स्वार निवासी लईक के दाहिने पैर में गोली लग गई। जिससे वह गिर गया। जबकि उसके तीन साथी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने उसे स्वार सीएचसी भेज दिया गया।
……….
ये हुई बरामदगी
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक संरक्षित पशु, बाइक, एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, दो खोखा और पशु काटने के उपकरण बरामद किए हैं।
…………………….
ये आरोपी हैं फरार
पूछताछ में आरोपी लईक ने अपने फरार साथियों के नाम लईक पुत्र रहीस मोहल्ला स्वार खास, नावेद पुत्र सलीम निवासी अगलगा रोड मोहल्ला रसूलपुर और इरफान उर्फ पताला पुत्र वाहिद निवासी मोहल्ला रसूलपुर बताए हैं
……………………
16 सितंबर की रात धनौरी के जंगल में की थी गोकशी
आरोपी ने बताया कि 16 सितंबर की रात ग्राम धनौरी कोसी नदी के किनारे हुई गोकशी की घटना में वह और उसके तीनों साथी शामिल थे। यह मुकदमा स्वार कोतवाली में आईपीसी की धारा 34,307, 3/5क/8 सीएस एक्ट, 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज है।
………………………….
फरार आरोपियों पर कई-कई मुकदमे दर्ज
कोतवाल कोमल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लईक और उसके फरार साथियों का आपराधिक इतिहास है। सभी के खिलाफ धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक पर छह या इससे अधिक मामले दर्ज हैं।
बरामद सरंक्षित पशु गोशाला भेजा
पुलिस ने मुठभेड़ में बरामद सरंक्षित पशु को नगर स्थित निजी गोशाला के प्रभारी को बुलाकर उसे सौंप दिया है। सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि गोशाला के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों को बुला कर पशु उनके हवाले कर दिया गया ताकि उसका बेहतर संरक्षण हो सके। इस दौरान भाजपा नेता दीपक कुमार नागर भी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link