[ad_1]
![Canada Row: तनाव के बीच टीवी चैनलों के लिए परामर्श जारी, सरकार ने कहा- आतंकियों और अपराधियों को मंच न दें Canada-India Row Govt Issues Advisory to TV Channels says Do not Give Platform to Terrorists, criminals](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/07/union-minister-anurag-thakur_1686083589.jpeg?w=414&dpr=1.0)
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर।
– फोटो : ANI
विस्तार
कनाडा से तनाव के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों के लिए सख्त परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने चैनलों को देश के दुश्मनों को अपने कार्यक्रमों में न बुलाने की सलाह दी है। साथ ही कहा कि जिनके खिलाफ आतंकवाद समेत गंभीर अपराधों के आरोप हैं, या प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हैं, ऐसे लोगों को मंच प्रदान करने से बचें।
मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में ऐसे व्यक्ति को एक चैनल पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था, जिस पर आतंकवाद समेत अपराध के गंभीर मामले दर्ज हैं। वह उस संगठन से संबंधित है, जिस पर भारत में पूरी तरह से पाबंदी है। चर्चा के दौरान उस व्यक्ति ने कई ऐसी टिप्पणियां की, जो देश की संप्रभुता, अखंडता, भारत की सुरक्षा, एक विदेशी राज्य के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए हानिकारक थी। इससे देश का सांप्रदायिक तानाबाना और सौहार्द बिगड़ने की भी आशंका थी।
मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि चैनलों को प्रसारित सामग्री को लेकर केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 के प्रावधानों का पालन करना होगा।
[ad_2]
Source link