[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 22 Sep 2023 11:46 PM IST
मिलक। सीडीओ नंद किशोर कलाल ने शुक्रवार को मिलक क्षेत्र के परम गांव में साफ-सफाई, गोशाला और सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव की सफाई व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के आदेश दिए साथ ही गांव के स्कूल की रसोई में मसालों का स्टाॅक न होने पर नाराजगी जाहिर की।
सीडीओ ने बृहस्पतिवार को परम में मनरेगा एवं ग्राम निधि से बनी गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गोशाला की स्थिति अच्छी मिली। आरआरसी पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पायी गई। जबकि ग्राम में दो सफाई कर्मचारी तैनात हैं, जिस पर निर्देश दिए कि नियमित सफाई कराते हुए कूड़े का निस्तारण नियमानुसार किया जाए। उन्होंने केन्द्र के पास स्थित दुकानदार दुकान के पास डस्टविन रखने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में 05 अध्यापक तथा 235 बच्चे पंजीकृत है। सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। विद्यालय में तीन स्मार्ट क्लास बनाए गए हैं। विद्यालय के मिड-डे-मिल के अंतर्गत रसोई का निरीक्षण किया, रसोई में केवल कुछ मसाले पाए गए, स्टाॅक कम पाया गया, जिस पर नमूने की गुणवत्ता का परीक्षण नहीं किया जा सका। बताया गया कि कम्पोजिट ग्रान्ट की धनराशि अभी प्राप्त नहीं हुई है। पेयजल परियोजना निर्माणाधीन पाई। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि कार्य को त्वरित गति से कराकर निर्धारित समय में परियोजना को पूर्ण किया जाए। ग्राम में डाली गई पाइपलाइन के सापेक्ष रोड रेस्टोरेशन का कार्य अभी नहीं किया गया है जिसे शीघ्रता से कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उनके साथ कई अफसर मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link