[ad_1]
![जीतू चौधरी हत्याकांड: बाइकर्स शरद के बाद अब जीतू की हत्या के ट्रायल में आई तेजी, होगी प्रतिदिन सुनवाई trial of Jitu murder has gained momentum](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/25/aaya-sa-athhaka-sapatata-ka-mamal-ma-karata-na-sanaya-fasal_1692974210.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के रामघाट रोड इलाके के बाइकर्स गैंग की गैंगवार में वर्ष 2016 में लगातार दो हत्याएं हुईं। जिनमें से शरद गोस्वामी की हत्या के मुकदमे में पिछले सप्ताह फैसला सुनाया जा चुका है। इसी क्रम में अब शरद के साथी जीतू की हत्या के मुकदमे में भी ट्रायल में तेजी आ गई है। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में अपर सत्र न्यायालय ने मामले में दिन प्रतिदिन सुनवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस बाइकर्स गैंगवार में पहले क्वार्सी इलाके में थाने के बगल में शरद गोस्वामी की हत्या की गई। इस घटना के एक माह के अंतराल में ही हरदुआगंज कस्बे में शरद के साथी जीतू चौधरी निवासी कलाई की हत्या कर दी गई। इन दोनों हत्याओं में सजल के परिवार के नाम उजागर हुए। वहीं जीतू की हत्या में सजल के साथ-साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह कालू आदि के नाम भी उजागर हुए।
पिछले माह शरद हत्याकांड में फैसला आ गया। इधर, अब जीतू की हत्या के मुकदमे में दिन प्रतिदिन सुनवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एडीजीसी सुधाकर कुलश्रेष्ठ के अनुसार इस मामले में आरोपी पक्ष की हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर अदालत ने आठ माह में निस्तारण के निर्देश दिए। इसी क्रम में दिन प्रतिदिन सुनवाई को कहा गया है।
[ad_2]
Source link