Our Social Networks

India-Canada Row: अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- कनाडाई पीएम ट्रूडो के आरोपों से चिंतित अमेरिका, जांच बेहद जरूरी

India-Canada Row: अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- कनाडाई पीएम ट्रूडो के आरोपों से चिंतित अमेरिका, जांच बेहद जरूरी

[ad_1]

American State Secretary Antony Blinken said Deeply concerned about PM Trudeau claims

Antony Blinken
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारत-कनाडा के बीच इन दिनों विवाद जारी है। दोनों देशों के विवाद के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी मामले में टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के कारण अमेरिका काफी चिंतित है। मामले में जांच बेहद आवश्यक है। बता दें, हाल ही ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने के आरोप लगाए थे।  

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुकवार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों के कारण चितिंत हैं। हम मामले में कनाडाई सहयोगियों से बातचीत कर रहे हैं। सिर्फ बातचीत ही नहीं बल्कि करीब से मामले पर नजर भी बनाए हुए हैं, समन्वय कर रहे हैं। मामले में कनाडाई जांच एक निष्कर्ष पर पहुंचे, यह बेहद जरूरी है।

फाइव आई अलायंस ने खींचे हाथ

अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने व्हाइट हाउस के हवाले से हाल में ही लिखा था कि कनाडाई पीएम के आरोपों से सप्ताह भर पहले भी कनाडाई अधिकारियों ने फाइव आई अलायंस से निज्जर की हत्या के मामले में साझा सार्वजनिक अलोचना की मांग की थी, लेकिन ट्रूडो की इस मांग को सभी देशों ने खारिज कर दिया था। कनाडा के सरकारी प्रसारक (सीबीसी) ने लिखा कि फाइव आई सहयोगियों ने कनाडा-भारत विवाद में शामिल होने में बहुत कम रुचि दिखाई।

ट्रूडो की गठबंधन सरकार में दरारें

मौजूदा मुद्दे पर कनाडा के सत्ताधारी गठबंधन में भी दरारें हैं। ट्रूडो की लिबरल पार्टी के नेता भारत से संबंध बनाए रखने के पक्ष में हैं। ट्रूडो के आपात प्रतिक्रिया मंत्री हरजीत सज्जन कहते हैं, कनाडा को भारत से रिश्ते तल्ख बनाने की जरूरत नहीं। देश की प्रथम हिंदू कैबिनेट मंत्री अनीता आनंद भी विवेक से काम लेने के पक्ष में हैं।

कनाडाई पीएम ने भारत सरकार पर लगाए आरोप

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को आरोप लगाए थे कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। ट्रूडो ने कहा था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास यह मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की है। कनाडाई एजेंसियां निज्जर की हत्या में भारत की साजिश की संभावनाओं की जांच कर रही हैं। ट्रूडो ने जोर दिया कि कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *