[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Sat, 23 Sep 2023 12:33 AM IST
![हाथरस: 10 माह से प्रयोगशाला बंद, नहीं हो रही खून की जांच Laboratory closed since 10 months, blood test not being done](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/4cplus/2023/09/23/saecasa-hasayana-ma-parayagashal-para-ltaka-tal-savatha_1695409384.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सीएचसी हसायन में प्रयोगशाला पर लटका ताला
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में हसायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त परीक्षण प्रयोगशाला में तकनीशियन की तैनाती न होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रयोगशाला का कक्ष बंद रहता है। मरीजों को मजबूरी में पैसा खर्च करके निजी प्रयोगशालाओं में रक्त परीक्षण कराना पड़ रहा है।
पिछले 10 माह से सीएचसी की प्रयोगशाला पर ताला पड़ा रहता है। सीएचसी पर चिकित्सकों से परामर्श लेने और प्रसव कराने आने वाले मरीजों से जब रक्त परीक्षण रिपोर्ट मांगी जाती है तो उन्हें निजी प्रयोगशालाओं का रुख करना पड़ता है।
मरीजों की इस मजबूरी का निजी प्रयोगशाला संचालक फायदा उठा रहे हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुश सिंह का कहना है कि एलटी व एएलटी की तैनाती नहीं होने के कारण रक्त परीक्षण नही हो पा रहा है। इस संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। जैसे ही यहां प्रयोगशाला तकनीशियन की तैनाती हो जाएगी, वैसे ही रक्त परीक्षण की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
[ad_2]
Source link