[ad_1]
![Agra: ठेकेदार के अपहरण से पहले हिरासत में पांच संदिग्ध, फर्नीचर व्यवसायी ने रची थी साजिश Police detained five suspects before kidnapping contractor in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/01/16/police-arrested-arrest-demo_1579158323.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पुलिस ने हिरासत में लिया।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में न्यू आगरा क्षेत्र के एक ठेकेदार के अपहरण की उसके पड़ोसी ने साजिश रची थी। पुलिस को भनक लग गई। सिकंदरा क्षेत्र में बदमाश ठेकेदार को बहाने से बुलाना चाहते थे। पुलिस ने सिकंदरा क्षेत्र में हाईवे पर घेराबंदी करके कुछ बदमाश पकड़ लिए। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अधिकारिक रूप से अभी कोई खुलासा नहीं किया है।
पुलिस सूत्रों से के मुताबिक, ठेकेदार के अपहरण की योजना काफी समय से बनाई जा रही थी। इस बारे में पता चलने पर सर्विलांस सेल सक्रिय हो गई। सामने आया कि ठेकेदार के पड़ोस में फर्नीचर व्यवसायी रहता है। कर्ज होने से उसे रुपयों की जरूरत है। इससे परेशान होकर अपराध का रास्ता अपनाना चाहता था।
यह भी पढ़ेंः- सत्संगियों की प्रशासन को चुनौती: जिस अवैध कब्जे में दिन में चला बुलडोजर, वहां रात में फिर लगाया गेट; जड़ा ताला
उसने गैलाना निवासी किसी बदमाश से संपर्क किया। ठेकेदार को हाल में ठेका मिला है। इससे काफी अच्छी आमदनी हुई है। उसे लग रहा था कि वह ठेकेदार के अपहरण के बाद घरवालों के संपर्क में रहेगा। पत्नी डर की वजह से रकम दे देगी। वह बदमाशों के साथ रकम ले लेगा। परिवार वाले किसी को नहीं बताएंगे।
यह भी पढ़ेंः- अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर: सत्संगियों के खिलाफ एक और केस; पश्चिम बंगाल, दिल्ली के 38 वाहनों का ब्योरा भी दर्ज
बदमाश ने अपने साथियों से संपर्क किया। इसके बाद अपहरण की तैयारी की गई। ठेकेदार को बुलाकर कार में डालकर ले जाने की योजना थी। बदमाशों ने एक बार ठेकेदार से संपर्क किया। लेकिन वह जाल में नहीं फंसा। अब शनिवार को लेकर जाने की तैयारी थी। मगर, पुलिस ने घेराबंदी करके पांच संदिग्धों को पकड़ लिया। उन्हें थाना सिकंदरा पुलिस के हवाले किया गया। उनसे पूछताछ चल रही है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि अपहरण की योजना बनाने में 5 संदिग्ध पकड़े गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link