[ad_1]
रामपुर। नैनीताल हाईवे स्थित जीरो प्वाइंट के पास शुक्रवार की रात तीन बाइकें आपस में टकरा गईं। जिसमें एक युवती समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार घायलों को सीएचसी और दो घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बरेली के थाना शेरगढ़ के मोहल्ला मेेन रोड निवासी सुमित चंद्रा रुद्रपुर से बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था। उसके साथ एक युवती भी थी। उनके पीछे एक बाइक पर शीशगढ़ निवासी दो अन्य युवक भी आ रहे थे। नगर से करीब दो किलोमीटर दूर नयागांव स्थित जीरो प्वाइंट के समीप सामने उनकी बाइक सामने आए तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों से टकरा गई। हादसे होते ही पीछे चल रहे शीशगढ़ निवासी युवकों की बाइक भी उनकी बाइकों में जा टकराई। हादसे में तीनों बाइकों पर सवार युवती व पांच युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शीशगढ़ और शेरगढ़ निवासी चारों घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि, दो घायलों को निजी अस्पताल ले गए।
[ad_2]
Source link