[ad_1]
रामपुर। पति और डेढ़ साल के बेटे के साथ शुक्रवार की रात मायके से घर से लौट रही अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव बजावाला निवासी साहिबा से मिलक खानम रोड पर पीछे से आए बाइक सवार बदमाश पर्स झपटकर ले गए। झप्पटा मारने पर दंपती की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें महिला और उसका डेढ़ साल का बेटा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन पता नहीं चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के बजावाला गांव निवासी ताज मोहम्मद शुक्रवार की रात बाइक से पत्नी साहिबा और डेढ़ वर्ष के बेटे के साथ ससुराल माटखेड़ा से घर वापस लौट रहा था। मिलकखानम रोड पर दिलपुरा गांव के पास पहुंचने पर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसकी पत्नी साहिबा के हाथ से झप्पटा मारकर पर्स लूटकर भाग गए। बदमाश के झपट्टे से पीड़ित दंपती की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे साहिबा और डेढ़ साल का बेटा सूफियान सड़क पर गिरकर घायल हो गया। सूचना पर अजीमनगर थाना पुलिस भी पहुंच गई और घटना की पूरी जानकारी ली। पीड़ित ने बताया कि पर्स में सोने के कुंडल और छह हजार की नगदी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
दो दिन पहले भी हो चुकी है एक महिला से लूट
सैदनगर। दो दिन पहले भी शेखूपुरा गांव के पास एक बाइक सवार बदमाश टांडा क्षेत्र के सहरिया लक्खा गांव निवासी रेहाना पत्नी मास्टर यूसुफ से पर्स छीनकर भाग गया था। पीड़िता अपने मायके देवरनिया शुमाली गांव से वापस घर आ रही थी। पीड़िता ने भी पुलिस को पर्स में सोने के आभूषण और चार हजार की नकदी होने की बात कही थी।
[ad_2]
Source link