[ad_1]
![रामपुर: युवती के साथ अश्लील हरकत कर फोटो किए वायरल, चार के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश Rampur: Photos of obscene act with girl went viral, case registered against four](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/06/08/saugdhaka-hathasa-yapa-palsa-majafafaranagara-palsa_1654688755.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया केस
– फोटो : amar ujala
विस्तार
टांडा क्षेत्र निवासी ने गांव के कुछ लोगों पर उसकी पुत्री से छेड़छाड़ करने, अश्लील हरकतें कर उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा कि वो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
उसकी पुत्री रामपुर अस्पताल में कार्य करती है। 5 सितंबर को उसकी पुत्री अस्पताल जाने के लिए घर से निकली तो नगला के बाग के सामने उनके ही गांव के दूसरे समुदाय का अनीस उसकी पुत्री को फुसलाकर बाग में ले गया। वहां पर उसके साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा।
पुत्री ने जब शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसकी पुत्री के आपत्तिजनक फोटो सोशल पर वायरल कर दिए। पुत्री ने घटना की जानकारी आकार उसे दी तो अनीस के परिजनों से मामले की शिकायत की गई।
उन्होंने जाति सूचक शब्द कहते हुए भगा दिया और अपने बेटे का साथ देने लगे। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने अनीस, आलीम, हनीफ और सलामत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली।
[ad_2]
Source link