[ad_1]
![सत्संगियों का पुलिस पर हमला: बच्चों को आगे करके बनाया सुरक्षा कवच...और पीछे से बरसाते रहे पत्थर व लाठी-डंडे satsangis attacked police by pushing children forward In Agra many policemen were injured](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/24/satasagaya-ka-palsa-para-hamal-ghayal-haii-bcacaya_1695565596.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सत्संगियों का पुलिस पर हमला: घायल हुईं बच्चियां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार की शाम राधा स्वामी सत्संग सभा के सत्संगी और पुलिस टीम आमने-सामने आ गई। इस दौरान अवैध कब्जा हटा रही पुलिस टीम पर सत्संगियों ने हमला बोल दिया। उन्होंने बच्चों को आगे करके अपना सुरक्षा कवच बनाया और पीछे से पुलिस टीम पर पत्थर और लाठी-डंडे बरसाते रहे। इससे वहां पर दहशत का माहौल बन गया। लोग जान बचाकर भागने लगे। पुलिस हो या कवरेज कर रहे पत्रकार। सत्संगियों ने सभी पर लाठियां बरसाईं। जंग का मौदान बन चुका दयालबाग के इस क्षेत्र में पत्रकार व पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बच्चों को चोट न आए इसलिए धैर्य धारण किए हुए पुलिस के कई जवान घायल हो गए। सत्संगियों के हमले में एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग करके सत्संगियों को पीछे खदेड़ा। पुलिस ने भगवान टॉकीज से दयालबाग जाने वाली रोड को रोक दिया। लोगों से दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा। इससे भगवान टॉकीज पर भारी जाम लग गया। राधा स्वामी सत्संग सभा के सत्संगी पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में बवाल: पुलिस पर भारी पड़े संत्सगी, लाठी-डंडों के हमले से एसओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल, बैकफुट पर पुलिस
[ad_2]
Source link