[ad_1]
रामपुर। बेनजीर गांव में बाबा जहारवीर की नोमी मेला एवं दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाकर लोगों को खूब लुभाया। इस दौरान नेपाल के सनी ने लखीमपुर के मस्तान को पटखनी देकर मुकाबला जीत लिया। रामपुर के इरफान ने ऊधमसिंहनगर के राकेश को पटखनी देकर मुकाबला जीता।सैदनगर क्षेत्र के बेनजीर गांव में रविवार को मेला व दंगल का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आयोजित दंगल में पहलवानों ने अपने दांव-पेच दिखाए। पहला कुश्ती का मुकाबला नेपाल के पहलवान सनी थापा और लखीमपुर के मस्तान के बीच हुआ, जिसमें सनी थापा ने मस्तान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला अयोध्या के बजरंगी और राजस्थान के शाका के बीच हुआ, जिसमें बजरंगी ने बाजी मारी।
तीसरी कुश्ती रामपुर के रवन्ना गांव निवासी इरशाद और लखीमपुर के राकेश के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दोनों की कुश्ती बराबरी पर छूटी। अगला मुकाबला रामपुर के इरफान और लखीमपुर के राकेश के बीच मुकाबला हुआ जिसमें इरफान ने बाजी मारी। इसके बाद नेपाल के सनी थापा का मुकाबला लखीमपुर के शाखा राणा के बीच हुआ जिसमें सनी थापा ने बाजी मारी। वही मेरठ के अशोक को काशीपुर के राशिद ने हरा दिया।
अयोध्या के बजरंगी और रामपुर के अशोक के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अयोध्या के बजरंगी ने जीत हासिल की। विजयी पहलवानों को नकद राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद घनश्याम सिंह लोधी, मोहन कुमार लोधी, जुगेश अरोड़ा कुक्कू, ब्लॉक प्रमुख मोहित सैनी, देवेन्द्र चौधरी, अजय सैनी, वीरपाल पाल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link